IPL 2018 : Kolkata Knight Riders Predicted XI against Chennai Super Kings | वनइंडिया हिंदी

2018-04-10 47

Kolkata Knight Riders kick-started a new era for the franchise under the tutelage of captain Dinesh Karthik with a rather comfortable victory over Virat Kohli and the Royal Challengers Bangalore.,,The two-time IPL champs now move on to their next assignment as they travel to the Chepauk Stadium in Chennai to take on the Men in Yellow.

कोलकाता के खिलाफ चेन्नई के गेंदबाजी आक्रमण की परीक्षा होगी क्योंकि बेंगलोर के खिलाफ सुनील नरेन की 19 गेदों में 50 रनों की पारी के तूफान ने सभी को हैरान कर दिया और ऐसा पहली बार नहीं था कि नरेन ने इस तरह की पारी खेली हो. वह इससे पहले पिछले सीजन में भी इस तरह की पारियां खेल चुके हैं. ,नितीश राणा से भी चेन्नई के गेंदबाजों को बच कर रहना होगा. राणा ने न सिर्फ बल्ले बल्कि गेंद से भी बेंगलोर को परेशान किया था. उन्होंने अब्राहम डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के विकेट लिए थे. बल्ले से उन्होंने नंबर-4 पर आते हुए 25 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली थी.,इन दोनों के अलावा कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक और अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा के खतरे से भी धोनी वाकिफ होंगे. क्या होगी KKR की टीम आइये जाने